Essay on hemant ritu in hindi
हेमंत ऋतु निबंध:
हेमंत ऋतु , 6 ऋतुओं मे से एक है, जो शरद और शिशिर ऋतुओं के बीच आती है ।इस ऋतु मे मौसम माध्यम शीतल हो जाता है क्योंकि पृथ्वी की सूर्य से दूरी अधिक हो जाने की वजह से तापमान प्रति वर्ष ,कुछ महीनो के लिए कम हो जाता है है । यह ऋतु हिन्दू पंचांग के अनुसार मार्गशीर्ष से लेकर पूस के महीने तक एवं अंग्रेजी केलेण्डर के अनुसार नवम्बर से लेकर जनवरी तक रहती है। यह ऋतु hemant ritu अपने सुहावने और लुभावने माध्यम ठंडे मौसम के लिए जानी जाती है । इसी कारण से यह ऋतु सैलानिओ को बहुत पसंद होती है।स्वास्थ्य की दृष्टि से भी यह ऋतु बहुत लाभदायक होती है। इस ऋतु मे गर्म कपड़े पहनना एवं आग के सामने बैठना,गर्म पेय पीना आदि अच्छा होता है ताकि शरीर को गर्म रखा जा सके। इस ऋतु के कुछ दुष्प्रभाव भी होते है जैसे – कुछ लोग ठंड सहन न करने के कारण बीमार हो जाते है । दीवाली, बीहू आदि इस ऋतु मे मनाए जाने वाले प्रमुख त्योहार हैं। हेमंत ऋतु प्रकृति मे एक आनंद , उत्साह और उमंग भर देती है और चरों तरफ हरियाली ही हरियाली दिखाई देने लगती है।
Essay on hemant ritu in hindi
हेमंत ऋतु , 6 ऋतुओं मे से एक है, जो शरद और शिशिर ऋतुओं के बीच आती है ।इस ऋतु मे मौसम माध्यम शीतल हो जाता है क्योंकि पृथ्वी की सूर्य से दूरी अधिक हो जाने की वजह से तापमान प्रति वर्ष ,कुछ महीनो के लिए कम हो जाता है है । यह ऋतु हिन्दू पंचांग के अनुसार मार्गशीर्ष से लेकर पूस के महीने तक एवं अंग्रेजी केलेण्डर के अनुसार नवम्बर से लेकर जनवरी तक रहती है। यह ऋतु hemant ritu अपने सुहावने और लुभावने माध्यम ठंडे मौसम के लिए जानी जाती है । इसी कारण से यह ऋतु सैलानिओ को बहुत पसंद होती है।स्वास्थ्य की दृष्टि से भी यह ऋतु बहुत लाभदायक होती है। इस ऋतु मे गर्म कपड़े पहनना एवं आग के सामने बैठना,गर्म पेय पीना आदि अच्छा होता है ताकि शरीर को गर्म रखा जा सके। इस ऋतु के कुछ दुष्प्रभाव भी होते है जैसे – कुछ लोग ठंड सहन न करने के कारण बीमार हो जाते है । दीवाली, बीहू आदि इस ऋतु मे मनाए जाने वाले प्रमुख त्योहार हैं। हेमंत ऋतु प्रकृति मे एक आनंद , उत्साह और उमंग भर देती है और चरों तरफ हरियाली ही हरियाली दिखाई देने लगती है।
Essay on hemant ritu in hindi
Essay on hemant ritu in hindi
ReplyDeleteGreat Content
ReplyDelete