Showing posts with label Essay on Mere Sapno ka Shahar - Ahmedabad. Show all posts
Showing posts with label Essay on Mere Sapno ka Shahar - Ahmedabad. Show all posts

Wednesday, October 14, 2015

Essay on Mere Sapno ka Shahar - Ahmedabad

Essay on Mere Sapno ka Shahar - Ahmedabad
मेरे सपनो का शहर अहमदाबाद पर निबंध।
एक ऐसा शहर जो स्वच्छ ,सुन्दर,व्यवस्थित ,अपराधमुक्त,प्रदूषणमुक्त,रोजगारयुक्त और सुरक्षित हो,  मेरी दृष्टि में मेरे सपनो का शहर होगा। गुजरात का गौरव हमारे अहमदाबाद शहर को भी स्वप्न जैसा अच्छा शहर बनाया जा सकता है।
गरीबी व् बेरोजगारी के कारण शहर की जनता का औसत जीवन स्तर बहुत निम्न है। मेरी ये ख्वाहिश है क़ि सभी लोग स्वस्थ और संपन्न हो। आज हमारे कुछ इलाको में मूल सुबिधायें जैसे बिजली ,पानी, अस्पताल आदि पूर्ण रूप से उपलब्ध नहीं है। मैं चाहता हूँ क़ि सभी कालोनियो का समान विकास हो। सभी नागरिको को चिकित्सा की सुबिधायें उपलब्ध हो।शहर की शिक्षा सुविधाओं में सुधार हो, जिससे बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके।स्वच्छ् और सुन्दर शहर की कल्पना साकार हो।सदभावना, नैतिकता ,अहिंसा ,सुखशांति का वातावरण हो।
सर्वे भवन्तु सुखिनः; सर्वे संतु निरामयः के तर्ज पर सभी शहरवासी सुखी और स्वस्थ रहें,यही मेरा सपना है।

If you like Essay on Mere Sapno ka Shahar - Ahmedabad please comment