Essay on how make in india can succeed in hindi
मेक इन इंडिया कैसे सफल हो, एक निबंध ।
भारत सरकार की महत्वाकांक्षी पहल मेक इन इंडिया का मुख्य उदेश्य है कि अधिक से अधिक उत्पादन और निर्माण भारत मे ही हो। मेक इन इंडिया को सफल करने के लिए विदेशी निवेशको और उत्पादक कंपनियो को भारत मे निवेश करने के लिए प्रेरित करना होगा । साथ साथ भारतीय उद्योग जगत को भी भारत मे कारखाने स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित करना हो। उचित शासकीय प्रबंधन और दृड़ संकल्प से मेक इन इंडिया को कारगर बनाया जा सकता है। भारत मे उद्योग स्थापित करने के लिए आने वाली प्रमुख बाधाओं की ओर ध्यान देना होगा और उन्हे तत्परता के साथ हल करना होगा। पर्यावरण अनुमति , शासकीय अनुमति , श्रम संबंधी अनुमति आदि को सिंगल विंडो प्रणाली के तहत आसान बनाना होगा ताकि मेक इन इंडिया कि रुकावटों को दूर किया जा सके। सुगम वित्तीय सहायता एवं कर संबंधी रियायते उपलब्ध करा कर , मेक इन इंडिया को सफल बनाया जा सकता है।
Essay on how make in india can succeed in hindi
मेक इन इंडिया कैसे सफल हो, एक निबंध ।
भारत सरकार की महत्वाकांक्षी पहल मेक इन इंडिया का मुख्य उदेश्य है कि अधिक से अधिक उत्पादन और निर्माण भारत मे ही हो। मेक इन इंडिया को सफल करने के लिए विदेशी निवेशको और उत्पादक कंपनियो को भारत मे निवेश करने के लिए प्रेरित करना होगा । साथ साथ भारतीय उद्योग जगत को भी भारत मे कारखाने स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित करना हो। उचित शासकीय प्रबंधन और दृड़ संकल्प से मेक इन इंडिया को कारगर बनाया जा सकता है। भारत मे उद्योग स्थापित करने के लिए आने वाली प्रमुख बाधाओं की ओर ध्यान देना होगा और उन्हे तत्परता के साथ हल करना होगा। पर्यावरण अनुमति , शासकीय अनुमति , श्रम संबंधी अनुमति आदि को सिंगल विंडो प्रणाली के तहत आसान बनाना होगा ताकि मेक इन इंडिया कि रुकावटों को दूर किया जा सके। सुगम वित्तीय सहायता एवं कर संबंधी रियायते उपलब्ध करा कर , मेक इन इंडिया को सफल बनाया जा सकता है।
Essay on how make in india can succeed in hindi