Essay on swachh bharat abhiyan in hindi
स्वच्छ भारत अभियान भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आरम्भ की गई एक मुहिम है जिसमे देश के लगभग 4000 नगरो के सार्वजनिक स्थानों जैसे गलियों,सड़को ,पार्क आदि की सफाई पर जोर दिया जा रहा है। इस अभियान (swachh bharat abhiyan) की शुरुआत 2 अक्टूबर 2014 ,को महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर वर्तमान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं सफाई कर की। शुरुआत से ही लाखों सरकारी कर्मचारियों ,स्कूल व् कॉलेज के विद्यार्थियों ने स्वच्छ भारत अभियान में भाग लिया | साफ़-सफाई एवं स्वच्छता के प्रति जन मानुष में जागरूकता हो ,ताकि ग्रामीण एवम् शहरी जीवन स्तर में सुधार हो,यही इस अभियान का मूल उद्देश्य है। 2 अक्टूबर 2019 अर्थात महात्मा गांधी की 150 वी जयंती तक "स्वच्छ भारत" की प्राप्ति, इस अभियान(swachh bharat abhiyan) का अहम् लक्ष्य है।इस अभियान के अंतर्गत कुछ प्रमुख़ उद्देश्य इस प्रकार हैं:-
-खुले स्थान में मलत्याग का उन्मूलन करना।
-गाँवो में पक्के शौचालयों का निर्माण करना
-अस्वच्छ कच्चे शौचालयों को जल- सुविधायुक्त स्वच्छ पक्के शौचालयों मे परिवर्तित करना।
-नगर पालिका या नगर निगमो द्वारा कचरे के संग्रह एवं निपटान की ठोस व्यवस्था करना।
- साफ़-सफाई एवं स्वच्छता के प्रति देश भर में जन जागरूकता का प्रचार प्रसार करना।
-गैर सरकारी संस्थानों को भी स्वच्छ भारत कार्यक्रम के लिये पूंजी लगाने में प्रोत्साहित करना।
प्रधानमंत्री जी ने कुछ विशेष ख्याति प्राप्त हस्तियों जैसे सचिन तेंदुलकर ,बाबा रामदेव ,सलमान खान,अनिल अम्बानी ,कमल हसन आदि को स्वच्छ भारत अभियान को आगे बढ़ाने के लिए चुना है।
स्वच्छ भारत अभियान की सफलता के लिए कुछ दिशा-निर्देश भी जारी किये गए है जिनमे गरीब वर्ग के लिए शौचालयों के निर्माण में सहायता, गांव में रहने वाली महिलाओं के लिए जल सुविधा युक्त पक्के शौचालयों का निर्माण , अस्वच्छ कच्चे शौचालयों को जल सुविधायुक्त स्वच्छ पक्के शौचालयों में परिवर्तित करना, देश में स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता का प्रचार प्रसार आदि शामिल है।
भारत देश के इतिहास में ,स्वच्छता को लेकर पहली बार इतने विशाल पैमाने पर राष्ट्रीय स्तर का अभियान चलाया जा रहा है।सभी कार्यालयों रेलवे स्टेशन बस स्टैंड आदि में इस अभियान के प्रति जागरूकता दिखाई दे रही है । विद्यालय और महाविद्यालय भी इस अभियान( swachh bharat abhiyan) में बड़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे है।इसके तहत सफाई अभियान ,जागरूकता रैलियां ,और विभिन्न स्वच्छता के प्रति प्रोत्साहन हेतु कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं जो इस अभियान में एक अहम् भूमिका निभा रहे है।स्वच्छ भारत अभियान से संबंधित एक बहू उपयोगी मोबाइल एप भी लांच किया गया है।एक आदर्श स्वच्छ भारत तभी संभव है जब प्रत्येक नागरिक स्वच्छ्ता को अपना परम कर्तव्य समझे और दृण संकल्प के साथ इस अभियान से जुड़े।स्वच्छ्ता और स्वाथ्य का सम्बन्ध ऐसा ही है जैसे फूल और खुशबु का होता है|अगर आसपास स्वछता होगी तो स्वास्थ्य भी उत्तम रहेगा।स्वच्छ भारत अभियान के लिए एक बहुत बड़ी धन राशि की आवश्यकता होगी जो इस अभियान की सफलता की अहम् कुंजी है।सरकारी और गैर सरकारी उद्योग जगत को भी इस अभियान को आगे बढ़ाने में सहायता देनी चाहिए ।स्वच्छ भारत अभियान संबंधी महत्पूर्ण जानकारी पाठ्यक्रम में भी शामिल की जानी चाहिए ताकि सभी को इसके बारे में ज्ञान हो सके।सरकार को भी स्वच्छ भारत अभियान को बढ़ावा देने के लिए रेडियो , टेलिविजन , समाचार पत्र, आदि जनसंचार के साधनो के माध्यम से लोगो मे इस के प्रति जागरूकता फेलाना चाहिए।सरकार को ऐसी कार्यप्रणाली विकसित करनी चाहिए कि इस अभियान(swachh bharat abhiyan) की धनराशि बिना किसी भ्रष्टाचार और विलम्ब के निचले स्तर तक पहुंचे। जिस प्रकार मीलों लंबा सफ़र भी पहले कदम से ही शुरू किया जाता है उसी प्रकार हम सभी देशवासियों को भी इसकी शुरुआत अपने आस पड़ोस और मोहल्ले को स्वच्छ बना कर करनी होगी। सार्वजानिक स्थानों को भी हम अपने घर की तरह समझे और वहां भी स्वच्छ्ता का ध्यान रखें तो स्वच्छ भारत की संकल्पना को संभव किया जा सकता है।
अगर देश के सभी नागरिक स्वच्छ्ता की शपथ ले और इस अभियान में अपना तन मन धन से सहयोग दे तो 2019 तक स्वच्छ भारत के इस लक्ष्य को निश्चित रूप से हासिल किया जा सकता है।
Also helpful in Essay Competition: मैं स्वच्छता के लिए क्या करूँगा/ करुँगी? What can I do for making India clean?
What I can do for a Clean India.What will I do to make India Clean,mere sapano ka swachh bharat
If you like Essay on swachh bharat abhiyan in hindi please comment.
स्वच्छ भारत अभियान की सफलता के लिए कुछ दिशा-निर्देश भी जारी किये गए है जिनमे गरीब वर्ग के लिए शौचालयों के निर्माण में सहायता, गांव में रहने वाली महिलाओं के लिए जल सुविधा युक्त पक्के शौचालयों का निर्माण , अस्वच्छ कच्चे शौचालयों को जल सुविधायुक्त स्वच्छ पक्के शौचालयों में परिवर्तित करना, देश में स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता का प्रचार प्रसार आदि शामिल है।
भारत देश के इतिहास में ,स्वच्छता को लेकर पहली बार इतने विशाल पैमाने पर राष्ट्रीय स्तर का अभियान चलाया जा रहा है।सभी कार्यालयों रेलवे स्टेशन बस स्टैंड आदि में इस अभियान के प्रति जागरूकता दिखाई दे रही है । विद्यालय और महाविद्यालय भी इस अभियान( swachh bharat abhiyan) में बड़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे है।इसके तहत सफाई अभियान ,जागरूकता रैलियां ,और विभिन्न स्वच्छता के प्रति प्रोत्साहन हेतु कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं जो इस अभियान में एक अहम् भूमिका निभा रहे है।स्वच्छ भारत अभियान से संबंधित एक बहू उपयोगी मोबाइल एप भी लांच किया गया है।एक आदर्श स्वच्छ भारत तभी संभव है जब प्रत्येक नागरिक स्वच्छ्ता को अपना परम कर्तव्य समझे और दृण संकल्प के साथ इस अभियान से जुड़े।स्वच्छ्ता और स्वाथ्य का सम्बन्ध ऐसा ही है जैसे फूल और खुशबु का होता है|अगर आसपास स्वछता होगी तो स्वास्थ्य भी उत्तम रहेगा।स्वच्छ भारत अभियान के लिए एक बहुत बड़ी धन राशि की आवश्यकता होगी जो इस अभियान की सफलता की अहम् कुंजी है।सरकारी और गैर सरकारी उद्योग जगत को भी इस अभियान को आगे बढ़ाने में सहायता देनी चाहिए ।स्वच्छ भारत अभियान संबंधी महत्पूर्ण जानकारी पाठ्यक्रम में भी शामिल की जानी चाहिए ताकि सभी को इसके बारे में ज्ञान हो सके।सरकार को भी स्वच्छ भारत अभियान को बढ़ावा देने के लिए रेडियो , टेलिविजन , समाचार पत्र, आदि जनसंचार के साधनो के माध्यम से लोगो मे इस के प्रति जागरूकता फेलाना चाहिए।सरकार को ऐसी कार्यप्रणाली विकसित करनी चाहिए कि इस अभियान(swachh bharat abhiyan) की धनराशि बिना किसी भ्रष्टाचार और विलम्ब के निचले स्तर तक पहुंचे। जिस प्रकार मीलों लंबा सफ़र भी पहले कदम से ही शुरू किया जाता है उसी प्रकार हम सभी देशवासियों को भी इसकी शुरुआत अपने आस पड़ोस और मोहल्ले को स्वच्छ बना कर करनी होगी। सार्वजानिक स्थानों को भी हम अपने घर की तरह समझे और वहां भी स्वच्छ्ता का ध्यान रखें तो स्वच्छ भारत की संकल्पना को संभव किया जा सकता है।
अगर देश के सभी नागरिक स्वच्छ्ता की शपथ ले और इस अभियान में अपना तन मन धन से सहयोग दे तो 2019 तक स्वच्छ भारत के इस लक्ष्य को निश्चित रूप से हासिल किया जा सकता है।
Also helpful in Essay Competition: मैं स्वच्छता के लिए क्या करूँगा/ करुँगी? What can I do for making India clean?
What I can do for a Clean India.What will I do to make India Clean,mere sapano ka swachh bharat
If you like Essay on swachh bharat abhiyan in hindi please comment.