Essay on Namami Gange in hindi.
Namami gange नमामि गंगे योजना ,भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी परियोजना है जिसमे गंगा नदी को स्वच्छ और संरक्षित करने के प्रयास को एकीकृत करना है। इसके अन्तर्गत गंगा के घाटों के निर्माण और सौंदर्यीकरण का भी प्रावधान किया गया है।
“नमामी गंगे परियोजना” के लिए केन्द्र सरकार ने लगभग 2000 करोड़ की धनराशि का प्रावधान किया है। गंगा के संरक्षण के दृष्टिकोण से नमामि गंगे एक अत्यंत महत्वपूर्ण योजना है। बहुआयामी एवम् बहु क्षेत्रीय परियोजना होने के कारण ,भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालय जैसे जल संसाधन, गंगा विकास एवं गंगा संरक्षण, ,पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन, ,पोत परिवहन, पर्यटन, शहरी विकास, पेयजल आपूर्ति और स्वच्छता आदि एक साथ एकजुटता से नमामि गंगे को सफल बनाने के लिए निरन्तर कार्यशील हैं।नमामी गंगे के तहत लिए जाने वाले प्रस्ताव निम्नलिखित हैः
“नमामी गंगे परियोजना” के लिए केन्द्र सरकार ने लगभग 2000 करोड़ की धनराशि का प्रावधान किया है। गंगा के संरक्षण के दृष्टिकोण से नमामि गंगे एक अत्यंत महत्वपूर्ण योजना है। बहुआयामी एवम् बहु क्षेत्रीय परियोजना होने के कारण ,भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालय जैसे जल संसाधन, गंगा विकास एवं गंगा संरक्षण, ,पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन, ,पोत परिवहन, पर्यटन, शहरी विकास, पेयजल आपूर्ति और स्वच्छता आदि एक साथ एकजुटता से नमामि गंगे को सफल बनाने के लिए निरन्तर कार्यशील हैं।नमामी गंगे के तहत लिए जाने वाले प्रस्ताव निम्नलिखित हैः
1.निर्मल धारा-स्थायी नगर पालिका सीवेज प्रबंधन सुनिश्चित करना
2.निर्मल धारा-ग्रामीण क्षेत्रों का सीवेज प्रबंधन
3.निर्मल धारा-औद्योगिक निर्वहन प्रबंधन
4.अविरल धारा :-
• गंगा तटो पर नदी विनियामक जोन व्यवस्था लागू करना
• तर्कसंगत कृषि पद्धतियों, कुशल सिंचाई विधिया को लागू करना
• झीलों की बहाली और संरक्षण का कार्य।
2.निर्मल धारा-ग्रामीण क्षेत्रों का सीवेज प्रबंधन
3.निर्मल धारा-औद्योगिक निर्वहन प्रबंधन
4.अविरल धारा :-
• गंगा तटो पर नदी विनियामक जोन व्यवस्था लागू करना
• तर्कसंगत कृषि पद्धतियों, कुशल सिंचाई विधिया को लागू करना
• झीलों की बहाली और संरक्षण का कार्य।
उपरोक्त के आलावा गंगा प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य जैसे पुराने जल संशोधन संयंत्रों का नवीनीकरण , कानपुर औद्योगिक क्षेत्र से प्रदूषण नियंत्रित करना , पूजा सामग्री से गंगा के प्रदूषण को रोकना आदि भी सम्मिलित किये गए है।
Namami gange जैसी रचनात्मक पहल भारत की जीवन दायिनी धरोहर गंगा नदी के उज्जवल भविष्य के लिए नींव की ईंट साबित होगी।
If like Essay on namami gange in hindi. then please comment..
Namami gange जैसी रचनात्मक पहल भारत की जीवन दायिनी धरोहर गंगा नदी के उज्जवल भविष्य के लिए नींव की ईंट साबित होगी।
If like Essay on namami gange in hindi. then please comment..