Showing posts with label Essay on postman in hindi. Show all posts
Showing posts with label Essay on postman in hindi. Show all posts

Saturday, October 3, 2015

Essay on postman in hindi

Essay on postman in hindi
डाकिया या पोस्टमैन (अंग्रेजी) का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण स्थान होता है। पोस्टमैन ,डाकघर या पोस्ट ऑफिस में पदस्थ एक सरकारी लोकसेवक होता है। पोस्टमैन का काम डाक या चिट्ठियों को उनके गंतव्य तक पहुँचाना होता है। पोस्टमैन  चिट्ठियों के माध्यम से सन्देशों को घर तक पहुंचाता है। मनी आर्डर के माध्यम से पोस्टमैन धन राशि भी घर घर तक पहुँचाता है। पोस्टमैन कई बार अशिक्षित एवम् निशक्त जनो को चिट्ठिया पढ़कर भी सुनाता है। रक्षाबंधन के समय बहनो की राखियां भी भाइयों के घर तक पहुँचाता है। महत्वपूर्ण दस्तावेजो को भी कार्यालयों में सावधानीपूर्वक पूरी जिम्मेदारी के साथ पहुँचाने का काम भी पोस्टमैन करता है।
इस प्रकार पोस्टमैन या डाकिया का हमारे जीवन में अहम् किरदार है।