You have to dream before your dreams can come true. I dream for India to be. Essay in hindi
डॉ अब्दुल कलाम कथन था कि सपनो को सच करने के लिए पहले सपना देखें। मेरा सपना है कि भारत आर्थिक , सामाजिक,वैज्ञानिक एवम् राजनितिक सभी दृष्टिकोण से एक समुरुद्ध , सम्पन्न और विकसित राष्ट्र बने।
मैं चाहता हूँ की भारत विश्व का सबसे शक्तिशाली और सुन्दर देश बने। प्राचीन काल में भारत बहुत शक्तिशाली और संपन्न राष्ट्र था।भारत को फिर से सोने की चिड़िया की उपाधि मिले।
गरीबी व् बेरोजगारी के कारण भारत की जनता का औसत जीवन स्तर बहुत निम्न है। मेरी ये ख्वाहिश है क़ि सभी लोग स्वस्थ और संपन्न हो। आज हमारे कई गाँवो में मूल सुबिधायें जैसे बिजली ,पानी, अस्पताल आदि उपलब्ध नहीं है। मैं चाहता हूँ क़ि गाँव और शहर सभी का समान विकास हो। भारत में कुछ सामाजिक कुरीतियाँ जैसे दहेज़ प्रथा ,बाल विवाह, बाल मजदूरी ,इन्हें दूर किया जाए।भ्रष्टाचार एक जवलंत समस्या है, इसका जड़ से उन्मूलन हो।भारत एक आर्थिक शक्ति के रूप में विश्व में अपनी पहचान बनाये।सभी नागरिको को चिकित्सा की सुबिधायें उपलब्ध हो।देश की शिक्षा प्रणाली में सुधार हो, जिससे आने वाली पीढ़ी को अच्छी शिक्षा मिल सके।स्वच्छ् और सुन्दर भारत की कल्पना साकार हो।विश्व के संपन्न व् सुखी देशो में भारत का नाम भी नाम हो। वास्तव में रामराज्य अर्थात सुराज की स्थापना हो। सदभावना, नैतिकता ,अहिंसा ,सुखशांति का वातावरण हो।
सर्वे भवन्तु सुखिनः; सर्वे संतु निरामयः के तर्ज पर सभी भारतवासी सुखी और स्वस्थ रहें,यही मेरा सपना है।
Showing posts with label You have to dream before your dreams can come true. I dream for India to be. Essay in hindi. Show all posts
Showing posts with label You have to dream before your dreams can come true. I dream for India to be. Essay in hindi. Show all posts
Monday, October 12, 2015
You have to dream before your dreams can come true. I dream for India to be. Essay in hindi
Subscribe to:
Posts (Atom)