Showing posts with label Essay on Lessons I learn from Swami Vivekanand life in hindi.. Show all posts
Showing posts with label Essay on Lessons I learn from Swami Vivekanand life in hindi.. Show all posts

Friday, January 8, 2016

Essay on Lessons I learn from Swami Vivekanand life in hindi.

Essay on Lessons I learn from Swami Vivekanand life in hindi.
स्वामी विवेकानंद के जीवन से मिली शिक्षाऐं: एक निबंध।
जीवन को सफल बनाने के लिए अच्छा मार्गदर्शन एवम् अच्छी शिक्षा अत्यंत आवश्क होती है। स्वामी विवेकानन्द के जीवन से हमें अनेक शिक्षाप्रद बाते सीखने को मिलती है। उन्होंने लक्ष्य प्राप्ति के लिए निरन्तर परिश्रम करने की बात कही । हमें भी अपना लक्ष्य हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए। विवेकानन्द जी  ने मानव-धर्म को सर्वाधिक महत्त्व दिया, जिसका उद्देश्य मनुष्य के प्रति सुहानुभति ,सदभावना और परोपकार की भावना का विकास करना है। राष्ट्र निर्माण के लिये आवश्यक है कि हम सभी  मानव धर्म का महत्व समझते हुए, अपने चरित्र को मानवता के प्रति संवेदनशील बनाये।
स्वामी विवेकानन्द के विचार युवाओँ में एक नयी शक्ति प्रदान करने और उन्हें सुमार्ग दिखाने वाले है। आधुनिक भारत के विकास में स्वामी विवेकानन्द के अमूल्य विचार , अत्यंत महत्वपूर्ण है।
उन्होंने कहा की विश्व शांति के लिए सभी लोगो को मानव धर्म की स्थापना करना चाहिए एव इसे सुदृण बनाने का प्रयत्न करना चाहिए।
इस प्रकार जीवन के हर मार्ग पर स्वामी विवेकानंद द्वारा दी गई शिक्षा , हमें सुमार्ग के रास्ते , सफलता दिलाती है।Also refer Essay on Swami Vivekananda a great visionary in hindi in other post of this blog.
Essay on Lessons I learn from Swami Vivekanand life in hindi.