Monday, January 11, 2016

Essay on Road Safety Time for Action in hindi.

Essay on Road Safety Time for Action in hindi.
सड़क दुर्घटना - अब कार्रवाई का समय। एक निबंध।
सड़क दुर्घटना से प्रत्येक वर्ष हजारों लोगो की असमय मौत हो जाती है। अब समय आ गया है कि सड़क दुर्घटना के रोकथाम लिए उपयुक्त कार्रवाई की जाए।सामाजिक और औद्दौदिक विकास के साथ साथ हमने परिवहन के कई साधन विकसित किए , जिनमे से सड़क यातायात सबसे अहम साधन है। सड़क परिवहन लगभग हर गाँव , शहर , प्रदेश मे बहुतायत से उपयोग किया जाता है। सड़क पर चलने वाले वाहनो का अनियंत्रित होकर आपस मे टकराना या फिर किसी व्यक्ति को टक्कर मार देना ही , सड़क दुर्घटना कहलाती है। सड़क दुर्घटना से हर साल हजारो लोगो की मृत्यु हो जाती है । लापरवाही से गाड़ी चलाना , शराब पीकर गाड़ी चलाना , यातायात के नियमो का पालन नहीं करना , आदि सड़क दुर्घटना के प्रमुख कारण है। कई बार ठंड के मौसम मे कोहरे की वजह से भी ,ठीक से न देख पाने के कारण सड़क दुर्घटना हो जाती है । सड़क दुर्घटनाओ से बचाव के लिए हम सभी को यातायात के  नियमो, जैसे ज़ेबरा क्रोस्सिंग , लाल बत्ती पर रुकना, शराब पीकर गाड़ी न चलाना आदि का पालन करना चाहिए । तेज गति से वाहन नहीं चलाना चाहिए । गति सीमा का सदैव पालन  करना चाहिए । अपने वाहन की भी समय -समय पर जांच करानी चाहिए । अगर कही सड़क दुर्घटना हो जाती है , तो सबसे पहले प्राथमिक उपचार करना चाहिए और तुरंत एंबुलंस या डॉक्टर को बुलाना चाहिए । सभी वाहन चालक , अगर समझदारी से , यातायात के नियमो का पालन करते हुये गाड़ी चलाये तो सड़क दुर्घटनाओ को निश्चित रूप से कम किया जा सकता है। अब समय आ गया है  जब समाज सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए उपाय करे।
Essay on Road Safety Time for Action in hindi.

1 comment: