Showing posts with label Essay on basant ritu in hindi. Show all posts
Showing posts with label Essay on basant ritu in hindi. Show all posts

Thursday, December 24, 2015

Essay on basant ritu in hindi

Essay on basant ritu in hindi
निबंध बसंत ऋतु

बसंत ऋतु , शीत ऋतु और ग्रीष्म ऋतु के बीच आती है । भारतीय पंचांग के अनुसार इसका समय फाल्गुन माह से लेकर वैसाख माह तक होता है । बसंत ऋतु सुंदर और सुखद होने के कारण , इस ऋतु को  ऋतुराज भी कहा जाता है। इसका प्रभाव और महत्व अन्य सभी ऋतुओं से अधिक होता है । वन , उपवन , बाग बगीचे , खेत खलिहान हर जगह इस ऋतु का सुहावनापन और रमणीयता देखने को मिलता है । पेड़ पोधों के लिए तो बसंत ऋतु मानो उत्सव की तरह होती है जिसमे सभी वन उपवन मस्ती और आनंद मे झूमते हुये दिखाई देते हैं । इस ऋतु मे तापमान बहुत अनुकूल होता है न अधिक न कम । यही कारण है की सेलनियों के लिए भी बसंत लाभदायक होती है ।  स्वास्थ्य की दृष्टि से भी यह ऋतु अनुकूल होती है । किसानो के लिए भी बसंत सुख और खुशहली का संदेश लाती है । इस ऋतु मे किसान अपने खेतो मे लहलहाती फसल देख कर आनंद और सफलता का अनुभव करते है । बसंत पंचमी , होली , रामनवमी आदि  बसंत ऋतु मे मनाए जाने वाले प्रमुख त्योहार हैं ।
 इस प्रकार  बसंत ऋतु सृष्टि मे नवीनता का प्रतिनिधि  बनकर आती है सम्पूर्ण जगत मे आनंद की खुशबू फेला जाती है  । Essay on basant ritu in hindi