Showing posts with label Essay on unemployment in hindi. Show all posts
Showing posts with label Essay on unemployment in hindi. Show all posts

Friday, November 4, 2016

Essay on unemployment in hindi

Essay on unemployment in hindi
Essay on berojgari in hindi
बेरोजगारी वह स्थिति है, जब कार्य करने मे सक्षम , कुशल एवं इच्छुक व्यक्ति के लिए कोई कार्य उपलब्ध न हो। और ऐसे व्यक्ति को बेरोजगार की संज्ञा दी जाती है। बेरोजगारी तब उत्पन्न होती है जब श्रम की मांग तो कम हो, लेकिन उसे करने वाले अधिक संख्या मे हो। बेरोजगारी के भी कई प्रकार होते है जैसे संरचनात्मक बेरोजगारी , अल्प बेरोजगारी , मौसमी बेरोजगारी आदि । संरचनात्मक बेरोजगारी किसी देश की अर्थव्यवस्था और प्रशासनिक अव्यवस्था के कारण उत्पन्न होती है। अल्प बेरोजगारी अर्थात किसी श्रमिक के पास काम तो है, लेकिन पूरे समय के लिए नहीं। मौसमी बेरोजगारी अर्थातकिसी विशेष मौसम मे काम उपलब्ध न हो । उदाहरण के लिए कृषि मे श्रमिकों द्वारा  कटाई केवल कुछ महीनो मे ही होती है।
बेरोजगारी कम करने के लिए भारत सरकार द्वारा कई प्रयास भी किए जाते है । नरेगा या रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत सभी मजदूरो को उनके ही गाँव मे 100 दिन का रोजगार सरकार द्वारा दिया जा रहा है। लोगो को शिक्षित कर एवं उन्हे विशेष व्यावसायिक ज्ञान जैसे प्लांबर , कारपेंटर , वेल्डर आदि की कुशल ट्रेनिग देकर भी बेरोजगारी कम की जा रही है। लघु एवं कुटीर उद्योग के लिए आसान कर्ज देकर भी बेरोजगारी को कम करने का प्रयत्न किया जा रहा है। स्टार्ट उप इंडिया जैसे अभियान से रोजगार शुरू किये जा रहे हैं।
Essay on unemployment in hindi
Essay on berojgari in hindi