Showing posts with label Essay on Beti bachao beti Padhao in hindi.. Show all posts
Showing posts with label Essay on Beti bachao beti Padhao in hindi.. Show all posts

Sunday, November 8, 2015

Essay on Beti bachao beti Padhao in hindi.

Essay on Beti bachao beti Padhao in hindi.
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना पर निबंध:
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की शुरुआत भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने जनवरी 2015 में की। इस योजना का मूल उद्देश्य कन्या सुरक्षा एवम् उन्हें सशक्त करने के लिए देश भर में जागरूकता फैलाना है।
100 करोड़ रुपए प्रारंभिक कोष के लिए धन  और अपनी सुविचारित योजना और दिशा के साथ योजना को शुरू कर दिया गया है।

भारत में कुछ संकीर्ण सामाजिक कुविचारधाराओं के कारण कन्या शिशु दर में गिरावट आई थी , जो भारत जैसे विकासशील देश के लिए अत्यंत चिंता का विषय है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना समाज में बालिकाओं की स्थिति को सुधारने और उन्हें सशक्त बनाने की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है। इस योजना के अंतर्गत देश में एक सकारात्मक वातावरण बनाने का प्रयत्न किया जा रहा है ताकि बेटा बेटी एक समान ,संकल्पना का पूर्ण रूप से स्थापित किया जा सके।
इसके तहत महिलाओं के लिए सुरक्षित परिवहन व्यवस्था के लिए भी काम किया जा रहा है। बालिकाओं की शिक्षा के लिए विशेष धन संचय स्कीम लाई जा रही है।
ग्रामीण क्षेत्रो में समान स्त्रीपुरुष लिंग अनुपात के लिए प्रोत्साहन योजना चलाई जा रही है। निर्माम सीतारमण को 2017 में पूर्णकालिक रक्षा मंत्री बनाया गया। बेेेटा बेटी एक समान ,बढ़ाय दोनो देश का नाम।
Beti bachao beti Padhao जैसी रचनात्मक पहल भारत के उज्जवल  सामाजिक भविष्य के लिए नींव की ईंट साबित होगी।बेटी है वरदान, इसका करो सम्मान। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ।
Essay on Beti bachao beti Padhao in hindi.