Showing posts with label Essay on road accidents in hindi.. Show all posts
Showing posts with label Essay on road accidents in hindi.. Show all posts

Wednesday, October 21, 2015

Essay on road accidents in hindi

Essay on road accidents in hindi.
Sadak durghatna par nibandh

सड़क दुर्घटना पर निबंध:  सामाजिक और औद्दौदिक विकास के साथ साथ हमने परिवहन के कई साधन विकसित किए , जिनमे से सड़क यातायात सबसे अहम साधन है। सड़क परिवहन लगभग हर गाँव , शहर , प्रदेश मे बहुतायत से उपयोग किया जाता है। सड़क पर चलने वाले वाहनो का अनियंत्रित होकर आपस मे टकराना या फिर किसी व्यक्ति को टक्कर मार देना ही , सड़क दुर्घटना कहलाती है। सड़क दुर्घटना से हर साल हजारो लोगो की मृत्यु हो जाती है । लापरवाही से गाड़ी चलाना , शराब पीकर गाड़ी चलाना , यातायात के नियमो का पालन नहीं करना , आदि सड़क दुर्घटना के प्रमुख कारण है। कई बार ठंड के मौसम मे कोहरे की वजह से भी ,ठीक से न देख पाने के कारण सड़क दुर्घटना हो जाती है । सड़क दुर्घटनाओ से बचाव के लिए हम सभी को यातायात के  नियमो, जैसे ज़ेबरा क्रोस्सिंग , लाल बत्ती पर रुकना, शराब पीकर गाड़ी न चलाना आदि का पालन करना चाहिए । तेज गति से वाहन नहीं चलाना चाहिए । गति सीमा का सदैव पालन  करना चाहिए । अपने वाहन की भी समय -समय पर जांच करानी चाहिए । अगर कही सड़क दुर्घटना हो जाती है , तो सबसे पहले प्राथमिक उपचार करना चाहिए और तुरंत एंबुलंस या डॉक्टर को बुलाना चाहिए । सभी वाहन चालक , अगर समझदारी से , यातायात के नियमो का पालन करते हुये गाड़ी चलाये तो सड़क दुर्घटनाओ को निश्चित रूप से कम किया जा सकता है।
Essay on road accidents in hindi.
Sadak durghatna par nibandh