Tuesday, January 12, 2016

Essay on India of My Dreams in hindi

Essay on India of My Dreams in hindi
मेरे सपनों का भारत अर्थात एक महान , सर्व शक्तिशाली और सुखी देश ।
मेरे यह स्वप्न है क़ि मेरा देश भारत एक विकसित और समृद्ब देश बने। सभी देशवासी स्वस्थ सम्पन्न एवम् सुखी रहे। देश में सभी में आपसी भाईचारा और सद्भावना हो। बेरोजगारी भृष्टाचार  कालाबाजारी और अपराध की गहन समस्या से देश मुक्त हो। सभी बच्चों को उनकी शिक्षा प्राप्त हो जिससे देश की शिक्षा दर में वृद्बि हो। हमारे पडौसी देशो के साथ शांतिपूर्ण सम्बन्ध स्थापित हो। महंगाई और कालाबाजारी की समस्या का पूर्ण समाधान  हो।
देश की अर्थव्यवस्था में सुधर हो।
इतिहास में भारत सोने को चिड़िया के नाम से प्रख्यात था। मेरी देश के प्रति अभिलाषा है कि भारत पुनः विश्व में एक विकसित सशक्त और समृद्ध राष्ट् के रूप में अपना नाम रोशन करे। Promoting National Unity and Moderation
Essay on India of My Dreams in hindi

1 comment: