Saturday, November 28, 2015

Essay on the making of the Constitution of India in hindi


Essay on the making of the Constitution of India in hindi
Essay on bhartiya sanvidhan ki rachna nibandh
संविधान को एक संविधान सभा द्वारा तैयार किया गया था ।इस सभा को प्रांतीय विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्यों द्वारा चुना गया था।
389 सदस्यीय संविधान सभा ने स्वतंत्र भारत के लिए संविधान का मसौदा तैयार करने के ऐतिहासिक कार्य  लगभग तीन साल (दो साल, ग्यारह महीने और सत्रह दिनों ) में पूरा किया था। राजेंद्र प्रसाद संविधान सभा के अध्यक्ष चुने गए थे।
29 अगस्त 1947 को संविधान सभा ने डॉ बीआर अम्बेडकर की अध्यक्षता में एक मसौदा समिति (ड्राफ़्टिंग कमेटी)का गठन किया,जिसका उद्देश्य भारत के लिए एक मसौदा संविधान तैयार करना था।
अंततः  26 नवंबर, 1949 को, इस प्रक्रिया को पूरा कर लिया है और संविधान सभा के 284 सदस्यों ने दस्तावेज पर हस्ताक्षर कर संविधान को अपनाया गया।  औरइस प्रकार संविधान बनाने की प्रक्रिया को पूरा किया गया। Essay on the making of the Constitution of India in hindi

2 comments:

  1. Essay on the making of the Constitution of India in hindi

    ReplyDelete
  2. Essay on bhartiya sanvidhan ki rachna nibandh

    ReplyDelete