Tuesday, October 27, 2015

Essay on Sardar Vallabhbhai Patel’s role in Indian freedom struggle in hindi.

Essay on Sardar Vallabhbhai Patel’s role in Indian freedom struggle in hindi.
सरदार वल्लभ भाई पटेल ने भारत की स्वतन्त्रता के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया। सरदार पटेल लौह पुरुष की तरह अंग्रेजो के विरुद्ध आंदोलन में अडिग  रहे। उन्होंने भारत के गुजरात राज्य से अंग्रेजो के सामने स्वराज की आवाज को बुलन्द किया। सरदार पटेल ने गुजरात के खेड़ा जिले के  गांव-दर-गांव दौरा कर ग्रामीणों से अंग्रेजो के विरुद्ध शिकायतों का दस्तावेजीकरण और करों के भुगतान से इनकार कर एक राज्यव्यापी विद्रोह के लिए सफल कार्य किये।
इस विद्रोह ने भारत भर में सहानुभूति और प्रशंसा अर्जित की और ब्रिटिश शासन सरदार पटेल के साथ बातचीत करने के लिए सहमत हुए हैं और उस वर्ष के लिए राजस्व का भुगतान स्थगित करने का फैसला किया गया। 1920 में, वे नवगठित गुजरात प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष चुने गए। सरदार पटेल ने गांधी जी के असहयोग आंदोलन का समर्थन किया।
गुजरात के बारदोली में राजस्व कर वृद्धि के खिलाफ सरदार पटेल ने आवाज उठाई और ब्रिटिश शासन को अपना कर वृद्धि का फैसला वापस लेने के लिए विवश किया। इस दौरान ही जनता ने उन्हें सरदार की उपाधि दी।
Essay on Sardar Vallabhbhai Patel’s role in Indian freedom struggle in hindi.

1 comment:

  1. Essay on Sardar Vallabhbhai Patel’s role in Indian freedom struggle in hindi.

    ReplyDelete