Saturday, October 31, 2015

Essay on gramin sanskriti in hindi

Essay on gramin sanskriti in hindi
ग्रामीण संस्कृति निबंध:
भारत की अधिकांश जनसंख्या ग्रामीण क्षेत्रों मे रहती है । यँहा रहने वालो की एक विशेष संस्कृति होती जो ग्रामीण संस्कृति कहलाती है । गाँव मे रहने वाले अधिकांश लोग ,साधारण किसान या श्रमिक होते है जिनके जीवन यापन का साधन कृषि होता है इसलिए ग्रामीण संस्कृति gramin sanskriti ,खेती –किसानी से अत्यधिक प्रभावित होती है । ग्रामीण संस्कृति का प्रकृति और पर्यावरण के साथ उत्तम सामंजस्य देखने को मिलता है । यहाँ के लोग प्रकृति प्रेमी होते है और प्राकृतिक संसाधन जैसे नदी , कुए, वन,पर्वत आदि का सम्मान करते है । गाँव मे पालतू पशु जैसे गाय ,बैल, भैंस , बकरी , कुत्ता आदि बहुतायत से पाले जाते है । गाँव मे खेती ही लोगो का मुख्य व्यवसाय व रोजगार होता है । गांव में आधुनिक साधनो का उपयोग सीमित तौर पर किया जाता है। प्रकृति के निकट एवं परिश्रमी जीवन शैली एवं, प्रदूषण मुक्त वातावरण आदि के कारण ग्रामीण संस्कृति स्वास्थ्य की दृष्टी से लाभदायक होती है । गाँव मे लोग सामान्यतः संयुक्त परिवारों मे रहते है जिसमे परिवार के बच्चे –बुजुर्ग सभी एक साथ एक ही घर मे रहते है। ग्रामीण संस्कृति के कुछ दूसरे पहलू भी है जैसे- शिक्षा , चिकित्सा , परिवहन ,दूरसंचार आदि के सीमित सुविधाए ही गाँव मे उपलव्ध होती है । ग्रामीण संस्कृति भारतीय समाज का एक अभिन्न हिस्सा है, जिसके बिना भारतीय संस्कृति अधूरी है ।
 Essay on gramin sanskriti in hindi

1 comment: